आर्य कॉलेज की दिव्या ने काव्य पाठ प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार.
BOL PANIPAT- 4 मार्च 2025, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग के उपक्रम हिंदी साहित्य परिषद के विद्यार्थियों द्वारा मारकण्डा नेशनल कॉलेज शाहबाद में प्रो. राजेश्वर प्रसाद ‘शोख’ की याद में राज्यस्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के रूप में अपनी शानदार प्रस्तुति प्रदान की। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू भाषाओं में काव्य पाठ का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी भूमिका निभाई । काव्य पाठ प्रतियोगिता के अंतर्गत आर्य कॉलेज के तीन विद्यार्थियों ने अलग-अलग भाषाओं में अपने काव्य की प्रस्तुति दी। प्रसन्नता एवं गर्व का विषय यह है कि तीनों ही विद्यार्थी विजेता बने । जिसमें दिव्या, बी.ए.तृतीय वर्ष से अंग्रेजी काव्य में प्रथम स्थान पर, खुशबू, बी.ए.तृतीय वर्ष से हिंदी काव्य में तृतीय स्थान पर और स्नेहा,बी.ए.तृतीय वर्ष से पंजाबी काव्य में तृतीय स्थान पर रही । दिव्या ने अंग्रेजी भाषा में ‘नारी सशक्तिकरण’ विषय पर नारी के सम्मान, न्याय और सामाजिक समानता के प्रसंगों को विस्तार सहित अपने काव्य में प्रस्तुत किया। खुशबू ने हिन्दी भाषा में ‘मर्दानी लक्ष्मी बाई की वीरता और बलिदान की कथा’ को काव्य के माध्यम से अपने ओज गुणों से युक्त विचार रखे ,वहीं स्नेहा ने पंजाबी भाषा में ‘बेटी होती है घर की नींव’ विषय पर समाज और परिवार में बेटी के मान सम्मान व स्नेह के बिंदुओं को काव्य के रूप में सभी के समक्ष रखा और बताया कि एक बेटी को बेटा कहा जा सकता है लेकिन एक बेटे को बेटी कह कर नहीं पुकारा जा सकता । समाज में बेटियों के प्रति आदर भाव व सम्मान को बढ़ावा देना चाहिए । सभी प्रस्तुतियों पर प्रतिभागियों ने खूब तालियां एवं सराहना एकत्रित की। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । विजेता विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता जी से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्राप्त किया । प्राचार्य ने होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने महाविद्यालय का नाम तो रोशन कर ही रहे हैं। साथ ही भविष्य में अपने जीवन को उज्ज्वल एवं सफल भी बना रहे हैं। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर परिषद संयोजक प्रा. विजय सिंह, डॉ. शालिनी, प्रा. गोपाल और प्रा. कविता हिंदी विभाग से उपस्थित रहे ।
Comments