बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़. 3 आरोपी गिरफ्तार. चोरी की 2 एक्टिवा व 3 बाइक बरामद.
BOL PANIPAT 27 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से वाहन चोरी की 5 वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 एक्टिवा व 3 बाइक बरामद की है। आरोपियों की पहचान रामेहर उर्फ काला निवासी बलजीत नगर, तरूण निवासी धारीवाल चौक व सुभाष उर्फ डोडा निवासी सुताना के रूप में हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्ट विजय की टीम को बुधवार देर शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक एक्टिवा पर सवार होकर सनौली रोड से बलजीत नगर नाका की तरफ आ रहे है। एक्टिवा चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर एक्टिवा सवार तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रामेहर उर्फ काला पुत्र रघुवीर निवासी बलजीत नगर, तरूण पुत्र राकेश निवासी धारीवाल चौक व सुभाष उर्फ डोडा पुत्र तेजपाल निवासी सुताना के रूप में बताई। पुलिस टीम ने एक्टिवा के कागजात दिखाने के लिए कहा तो तीनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त एक्टिवा 4 फरवरी को माडल टाउन में घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। एक्टिवा चोरी की उक्त वारदात बारे थाना थाना माडल टाउन में मुनीष गोयल पुत्र ओमप्रकाश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने बाइक व एक्टिवा चोरी की 4 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 1 एक्टिवा व 3 बाइक एकता विहार कॉलोनी के नजदीक खाली जगह से बरामद की।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर बाइक व एक्टिवा चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी शहर में विभिन्न स्थान से एक्टिवा व बाइक चोरी कर एकता विहार कॉलोनी के नजदीक खाली जगह में रखे खोखे के पीछे छुपाकर खड़ी कर देते थे।
तीनों आरोपी बुधवार को चोरीशुदा एक्टिवा पर सवार होकर बाइक चोरी की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में धूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 एक्टिवा व 3 बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद तीनों आरेापियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
आरोपी रामेहर उर्फ काला व सुभाष उर्फ डोडा का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी रामेहर उर्फ काला के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना में चोरी की वारदातों के 3 मामले दर्ज है इसी प्रकार आरोपी सुभाष उर्फ डोडा के खिलाफ चोरी आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस के 6 मामले दर्ज है।
इन वारदातों का खुलासा हुआ
12 अक्तूबर 2024 को सेक्टर 25 में ट्रक युनियन से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में रोहित पुत्र सेहेंद्र निवासी अर्जुन नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपियों ने 4 फरवरी को माडल टाउन में घर के बाहर से एक्टिवा चोरी की। एक्टिवा चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में मुनीष गोयल पुत्र ओमप्रकाश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3 दिसंबर 2024 की रात बापौली गांव में घर के बाहर से बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना बापौली में सादा पुत्र अलियास निवासी बल्हेडा करनाल हाल बापौली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
1 अप्रैल 2024 को देवगिरी फैक्टरी के नजदीक चिकन कार्नर दुकान के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में विकास पुत्र बलवान निवासी बिंझौल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
11 मार्च को बोग्नविला अस्पताल के बाहर से एक एक्टिवा चोर की। एक्टिवा चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में सीमा पत्नी नवीन निवासी सेक्टर 13/17 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
Comments