Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी प्रचार थमने के बाद वाहे गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंची गुरुद्वारे

By LALIT SHARMA , in Politics , at March 7, 2025 Tags: , , , ,

-प्रचार के अंतिम दिन धुआंधार प्रचार करने के बाद कोमल ने गुरुद्वारे पहुंच लिया भगवान का आशीर्वाद

-प्रचार थमने के तुरंत बाद भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए कोमल सैनी पहुंची गुरुद्वार

BOL PANIPAT : 7 मार्च, भाजपा मेयर पद प्रत्याशी कोमल सैनी ने चुनाव प्रचार थमने के तुरंत बाद गुरुद्वारा शाह साहिब, नियर कमल फ़र्नीचर अपने पति दिनेश सैनी सहित पहुंचकर वाहे गुरु जी का आशीष प्राप्त किया। कोमल ने कहा कि ये हमारे संस्कारों में रचा बसा हैं कि हम की सदैव प्रभु को याद रखे ।ताकि अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में काम करते हुए सद मार्ग पर चले।हर कार्य सेवा भाव से कर इसको प्रभु आशीर्वाद समझे।
कोमल ने कहा कि उन्होंने नगर वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
कोमल ने कहा कि अपने सभी प्रयास करने बाद इंसान को ईश्वर की शरण में जाना चाहिए।
इन दौरान बिल्कुल कोमल शांति चित दिखाई पड़ी एकदम प्रार्थनाभाव में तल्लीन नजर आई।

Comments