Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी उपायुक्तों से की वीडियो कांफ्रेंस।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 28, 2025 Tags: , , , , ,

-शिवाजी स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम।

BOL PANIPAT , 28 मई : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने को लेकर बुधवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंस के बाद आयुष विभाग हरियाणा व हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे अंतर्राष्टïरीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक भी सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस को लेकर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई व अधिकारियों की डयूटी लगाई गई। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, पुलिस कर्मी, पंतजलि संस्थान, खेल विभाग, आंगनवाडी वर्कर शिरकत करेंगे।
उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय योग कार्यक्रम से पहले 19 जून को मैराथन भी होगी। आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्तर पर रिहर्सल भी आयोजित करवाई जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर पानीपत के एसडीएम मनदीप कुमार को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में इसराना के एसडीएम नवदीप नैन, निगम की संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, नगराधीश टीनू पोसवाल सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

Comments