बच्चों को पढ़ाई के साथ -साथ अन्य एक्टीविटी में भी भागेदारी लेनी चाहिये: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-मतदाता प्रहरी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले दर्जनों बच्चों को किया सम्मानित
-संस्थान के सदस्यों ने उपायुक्त को शील्ड देकर किया अभिनन्दन
BOL PANIPAT , 27 मार्च। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष संस्थान द्वारा निभाई गई भूमिका को लेकर उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय में संस्थान के बच्चों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन बच्चों ने मतदाता प्रहरी अभियान में अहम भूमिका निभाई उन्हें आगे भी इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। हर बच्चा प्रभावान है। उसे पढ़ाई के साथ- साथ दूसरी अन्य एक्टीविटी में भी भागेदारी करनी चाहिये।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों में अच्छा करने की प्रबल शक्ति होती है। अध्यापक व अभिभावकों के प्रबल संस्कार उनको उर्जा प्रदान करते हैं। उन्हें हमेशा सकारात्मक होकर समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर उपायुक्त ने एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments