Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


एनएफएल व सिविल अस्पताल में नागरिक सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 31, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 31 मई–एडीसी डॉक्टर पंकज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को रिफाइनरी, थर्मल और एनएफएल के साथ-साथ स्थानीय सिविल अस्पताल में नागरिक सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में ठीक पांच बजे सायरन बजा और जिसके बाद स्वास्थ्य, रेडक्रॉस, पुलिस, बिजली, फायर ब्रिगेड, व आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य विभाग मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन शिल्ड के तहत नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत आपदा प्रबंधन और त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था जो सफल रहा। इस अभ्यास में हुई मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, त्वरित कार्रवाई और प्रभावी बचाव कार्यों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था।

Comments


Leave a Reply