Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जी.डी गोयंका में चलाया स्वच्छता अभियान

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at October 1, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया । बच्चों ने अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ किया और स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश दिया । कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच ‘पोस्टर बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा सातवीं की जैस्मिन ने प्रथम,सातवीं से नंदनी ने द्वितीय, कक्षा छठी से नवीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने बच्चों को महात्मा गांधी जी के जीवन की सादगी से परिचित करा बच्चों को स्वच्छता अभियान के बारे में बताया । डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने लाल बहादुर शास्त्री वह गांधी जी के महान कार्यों से अवगत कराते हुए प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी । प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए गांधी जयंती पर शास्त्री जी के जीवन की ऐसी बहुत सी बातें बताई जिन से बच्चे अपने जीवन में अपनाकर सही मार्ग पर चलेंगे ।  इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, प्रबंधक बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments


Leave a Reply