Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


एन.एस.एस. यूनिट द्वारा सात दिवसीय स्पेशल कैंप के तीसरे दिन का आयोजन गांव खोतपुरा में किया गया ।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 8, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 08 मार्च, 2025:जी.टी. रोड स्थित स्थानीय आई. बी.पी.जी महाविद्यालय की एन.एस.एस. यूनिट द्वारा सात दिवसीय स्पेशल कैंप के तीसरे दिन का आयोजन गांव खोतपुरा में किया गया ।दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों को योगा करवाकर हुई। नाश्ते के तत्पश्चात मिस अंजलि अरोड़ा, साइंस ऑफ़ स्पिरिचुअलिटी द्वारा स्वयंसेवकों को “स्ट्रेस मैनेजमेंट इन वुमन” पर व्याख्यान दिया गया । उन्होंने स्वयंसेवकों को यह बताया कि आत्मा को ईश्वर का एक हिस्सा माना जाता है । यह विश्वास है कि आत्मा ईश्वर से अलग नहीं है, बल्कि यह ईश्वर का एक हिस्सा है जो हमारे शरीर में निवास करती है। आत्मा और ईश्वर के बीच का संबंध बहुत गहरा है। आत्मा को ईश्वर के साथ जोड़ने के लिए, हमें अपने जीवन में आध्यात्मिक अभ्यास, जैसे कि ध्यान, प्रार्थना और सेवा करनी चाहिए। आत्म-ज्ञान और आत्म-साक्षात्कार को बहुत महत्व दिया जाता है। आध्यात्मिक अभ्यासों के माध्यम से, व्यक्ति अपने आत्म को जान सकता है और अपने जीवन के उद्देश्य को समझ सकता है। ईश्वर के साथ जुड़ाव को बहुत महत्व दिया जाता है। आध्यात्मिक अभ्यासों के माध्यम से, व्यक्ति ईश्वर के साथ जुड़ सकता है और अपने जीवन में शांति और संतुष्टि प्राप्त कर सकता है। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसका विषय “नशा मुक्ति अभियान” रहा । इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ प्रवीण कौशिक, लाइब्रेरियन और माधवी द्वारा निभाई गई । उसके बाद कविता प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया जिसका विषय “देशभक्ति” रहा । सभी स्वयंसेवकों ने देशभक्ति पर अपनी प्रभावशाली कविताएं प्रस्तुत की। भोजन करने के बाद स्वयंसेवकों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से नारी शक्ति को दर्शाया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सुनीता ढांडा एवं डॉ जोगेश द्वारा निभाई गई । तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने हरियाणवी नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका खुशबू और डॉ नीतू द्वारा निभाई गई ।

Comments