23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक देशव्यापी राजनीतिक अभियान चलायेगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी.
BOL PANIPAT : 16 मार्च भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी, देश विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं देश की एकता, अखंडता व संविधान को बचाने के लिए 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक देशव्यापी राजनीतिक अभियान चलायेगी, इस अभियान के तहत हरियाणा सैंकड़ों गांवों और मोहल्लों में सभाएं एवं नुक्कड़ मीटिंग की जायेगी और पर्चे बांटे जायेंगें। यह निर्णय आज यहाँ स्थानीय भगत सिंह स्मारक सभागार में सम्पन्न सीपीआई की हरियाणा राज्य कौंसिल की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता कामरेड तिलक राज विनायक एडवोकेट ने की सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने देश की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
कामरेड कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार ने आक्रामक तरीके से विनाशकारी आर्थिक नीतियों को आगे बढाया है जिससे कायकाजी लोगों की आजीविका तबाह हो गई है। कारपोरेट मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है लेकिन आम नागरिक बढती महंगाई, घटती नौकरी,काम के अवसरों की कमी और गिरते जीवन स्तर से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाति आधारित भेदभाव और हिंसा लगातार बढ़ रही है। आर एस एस मनुवादी विचारधारा में विश्वास रखता है इसीलिए संविधान की जगह मनुस्मृति से शासन चलाने की दिशा में बढा़ जा रहा है।
कामरेड कश्यप ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महान स्वतंत्रता सैनानियों भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस 23 मार्च से लेकर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल तक देश भर में राजनीतिक अभियान चलायेगी और शहीदों एवं डाक्टर अम्बेडकर के विचारों को जनता में प्रचारित करेगी।
बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18 वाँ त्रैवार्षिक राज्य सम्मेलन 7 से 9 जून 2025 तक यमुनानगर जिले में करने का फैसला किया गया। बैठक में राज्य में हुई बेमौसमी बारिश एवं ओलावृष्टी से नष्ट हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करा कर उचित मुआवजा देने की मांग की गई। बैठक में अश्वनी बक्शी एडवोकेट , राम रतन एडवोकेट, सत्येन्द्र गिरि एडवोकेट, आर एन सिंह, मनीराम बेलरखा, पवन कुमार सैनी एडवोकेट,जिले सिंह पाल, मामचंद सैनी, विदुर फोर एडवोकेट, पूर्व पार्षद संतोष सैनी, सतपाल सरोवा, मिथलेश कुमार, जयसिंह धनखड़, प्रेम सिंह बुढाखेडा़, हरबंश सिंह, जयनारायण समौरा, रामेश्वर पाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
Comments