Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार व घोटालों की जांच सीबीआई या विजिलेंस विभाग से करवाई जानी चाहिए : सतपाल राणा

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at May 31, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि पानीपत नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि पानीपत में स्ट्रीट लाइट घोटाला पार्क घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला ,जेबीएम घोटाला और गलियों को दोबारा से तोड़कर के नई बनाने का घोटाला लगातार सामने आ रहे हैं परंतु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है राणा ने कहा है कि इन सभी घोटालों की जांच सीबीआई या विजिलेंस विभाग से और किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवाई जानी चाहिए राणा ने आरोप लगाया है कि जिन सभी घोटाले में अधिकारियों के साथ-साथ पानीपत की मेयर और पूर्व मेयर व पार्षदों की भी अहम भूमिका है उन्होंने कहा है कि सभी पार्षदों की संपत्ति की आयकर विभाग से कराए जाने चाहिए उन्होंने कहा है कि कहीं गलियां तो बगैर बनाए ही पार्षदों से संतुष्टि पत्र लेकर के ठेकेदारों को पेमेंट कर दी गई अभी पिछले दिनों ही दो पार्षदों का झगड़ा जो कि तहसील कैंप के थे कमीशन पर हुआ एक पार्षद के एरिया की सड़क दूसरे पार्षद ने अपने एरिया में दिखा करके संतुष्टि प्रमाण पत्र ठेकेदार को दे दिया यह भी एक सबसे बड़ा घोटाला है क्योंकि पिछले वर्ष ही पार्षद भोला नागपाल की दो पर्सेंट कमीशन लेते हुए ठेकेदार से बात वायरल हुई थी उसकी भी रिकॉर्डिंग अभी जनता के पास है वह भूले नहीं है राणा ने कहा है कि इन दोनों पार्षदों का झगड़ा एक तीसरे पार्षद के मकान पर बैठकर के समाप्त करवाया गया ताकि कमीशन पर कोई झगड़ा ना हो उन्होंने कहा है कि कमीशन की कमाई से पिछले साढे 4 वर्ष में पार्षदों ने 50-50 लाख रुपए तक की गाड़ियां खरीद ली गई इन सभी पार्षदों की जांच सीबीआई या विजिलेंस विभाग से कराई जाए ताकि जनता को सच्चाई का पता लग सके

Comments