Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


साइक्लोथॉन 2.0 का स्वागत कार्यक्रम जिला सचिवालय परिसर में होगा आयोजित: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 8, 2025 Tags: , , , ,

-साइक्लोथॉन 2.0 को कामयाब बनाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ की, विभागों को सौंपी जिम्मदारी

-पानी की होगी पूरी व्यवस्था सुरक्षा को लेकर लगाई जिम्मदारी

-खेल विभाग और शिक्षा विभाग और सामाजिक संस्थाएं भी निभायेंगी अपनी जिम्मदारी

BOL PANIPAT, 8 अप्रैल। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन 2.0 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. विरेद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कुछ आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को साइक्लोथॉन 2.0 को कामयाब करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बैठक में खेल विभाग, शिक्षा विभाग, जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रिंसीपलों को साईक्लोथॉन 2.0 में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि यह साईक्लोथॉन नशे पर लगाम कसने को लेकर निकाली जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में साईक्लों पर सवार नशे पर लगाम कसने का संदेश देते युवक 15 अप्रैल को पानीपत पहुंचेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सचिवालय परिसर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाने की आवश्यकता है। हमें पिछली बार के अपने ही रिकार्ड को तोडऩा है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 14 हजार से ज्यादा का पंजीकरण हो चुका है।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी। व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पानी को लेकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह जिला सचिवालय परिसर से यात्रा को फलैग ऑफ किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समन्वय स्थापित करके इस यात्रा को सफल बनाएं व ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें।
इस मौके पर एडीसी डॉ. पंकज, एसडीएम ब्रहमप्रकाश, सीटीएम टिनू पोशवाल, पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा, डीडीपीओ राजेश शर्माआर्य कॉलेज प्राचार्य जगदीश गुप्ता,सामाजिक संस्था फैला उजियारा फांउडेशन अध्यक्ष रंजिता कौशिक, सविता आर्य,एडवोकेट संदीप जिंदल, इरफान अली, शक्ति भारद्वाज, हिमांशु, धनजय, के अलावा पाईट व गीता यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply