जिलाधीश वीरेन्द्र कुमार दहिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में फलाईंग स्कवायड टीम/सिविजल टीम के तहत अधिकारियों की डयूटी के आदेश जारी किए
BOL PANIPAT, 3 मई। जिलाधीश वीरेन्द्र कुमार दहिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत शांति एवं समानता स्थापित करने के लिए दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत विभिन्न क्षेत्रों में फलाईंग स्कवायड टीम/सिविजल टीम के तहत अधिकारियों की डयूटी के आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार पानीपत ग्रामीण विधानसभा में कार्यकारी मजिस्ट्रेट सेवा सिंह, खण्ड कृषि अधिकारी और काडा के कार्यकारी अभियंता संदीप, नगर निगम के एसडीओ अर्पित और हैफेड डीएम कृपाल दास, सहायक श्रमायुक्त कर्मवीर सिंह और एमएसएमई के संयुक्त निदेशक दीपक वर्मा को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
पानीपत शहरी विधानसभा में नगर निगम के एसडीओ विरेन्द्र कुमार और काडा के कार्यकारी अभियंता धर्मेन्द्र, नगर निगम के एसडीओ योगेश कुमार और वाटर सर्विस डिविजन के एसडीओ सर्वजीत, एचएसएएमबी के एसडीओ प्रदीप शर्मा और एचवीपीएनएल के एईई संदीप खत्री को मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसराना विधानसभा में कृषि विभाग के बीएओ समशेर सिंह और एचएसएमबी के एसडीओ विजयपाल सिंह, रैडक्रास सोसायटी के सचिव गौरव रामकर्ण और पंचायती राज इसराना के एसडीओ सत्यप्रकाश मलिक, पब्लिक हैल्थ के हरविन्द्र शर्मा और इसराना बीआरसी रमेश कुमार को मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
समालखा विधानसभा में समालखा पब्लिक हैल्थ डिविजन के इंजीनियर मोहित शर्मा और समालखा मार्केट कमेटी के सहायक सचिव ओमप्रकाश जागलान, यूएचबीवीएन के एसडीओ हिम्मत सिंह और समालखा पीब्ल्यूडी (बीएण्डआर) के एसडीओ प्रवीन छिक्कारा, यूएचबीवीएन मडलौडा के एसडीओ सत्यवान काद्ïियान और समालखा पीब्ल्यूडी (बीएण्डआर) के एसडीओ सलिन्द्र भाटिया को मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Comments