Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 17, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT- 17 फ़रवरी 2025, आर्य कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने ने इंटरनेशनल इकोनॉमिक एसोसिएशन द्वारा चल रही शोध परियोजना के अंतर्गत “अर्थशास्त्र में महिलाओं की उन्नति” शीर्षक पर कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की वक्ता परियोजना की शोध सहायक प्रो. अनु रही, जिन्होंने प्रतिष्ठित आईईएस अधिकारी की कहानी को उजागर करके ग्रामीण छात्राओं को अर्थशास्त्र को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अर्थशास्त्र के विविध अवसरों जैसे आरबीआई ग्रेड 2 अधिकारी, आईईएस, आईएएस, डेटा विश्लेषक, नीति विश्लेषक, अनुसंधान विश्लेषक, अर्थशास्त्र में प्रोफेसर और कॉर्पोरेट क्षेत्र में विभिन्न अन्य अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनी शर्मा ने स्वागत भाषण देकर और पौधा भेंट करके अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सतवीर सिंह ने स्नातक छात्रों को कैरियर के रूप में स्नातकोत्तर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की अर्थशास्त्र विभाग ने अर्थशास्त्र में भविष्य हेतु कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. अंजू मलिक, डॉ. गरिमा डुडेजा, प्रो. हीना, प्रो. नैन्सी मौजूद रहीं।

Comments