आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के विदाई समारोह का आयोजन बड़े हर्ष और भावनात्मक वातावरण में किया गया। यह अवसर महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भावनाओं से भरा हुआ रहा, जहां सभी ने प्राचार्य के योगदान को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की | महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान धर्मबीर बत्रा ने प्राचार्य के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता ने संस्थान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। प्रबंधक समिति के उपप्रधान बलराम नंदवानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. अजय गर्ग ने अपने कार्यकाल में बहुमूल्य सेवाएँ दीं और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया। उनके नेतृत्व में संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल कीं और शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के माननीय सदस्य महासचिव एल. एन. मिगलानी, परमवीर धींगरा, रवि गोसाईं, युधिष्ठिर मिगलानी, मोहन लाल अघी, अरुण बत्रा एवं अन्य सदस्यों ने अपने-अपने शब्दों में भाव व्यक्त किये |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने प्राचार्य के कार्यकाल के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों का स्मरण किया। प्राचार्य ने बताया कि डॉ.अजय गर्ग ने शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की । उन्होंने इसे विदाई समारोह न कहकर अभिनन्दन समारोह का नाम दिया | महाविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य जी केवल एक प्रशासक ही नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी रहे हैं। उनके नेतृत्व में महाविद्यालय ने अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
इस अवसर पर सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने भी अपनी विदाई सम्बोधन में महाविद्यालय परिवार के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा, “यह संस्थान हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। यहां बिताए गए वर्ष मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्षों में से एक रहे हैं।” इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार गर्ग की धर्मपत्नी ईरा गर्ग, पुत्र निमिष पुत्रवधू तान्या, पुत्री निष्ठा एवं दामाद अभिषेक एवं उनके परिवार से आए सभी सदस्यों का स्वागत किया गया |
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सभी ने उनके स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग से सभी सदस्य मौजूद रहे |
Comments