Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


अपने बच्चों को आयरन की खुराक पूर्ण रूप से दें ताकि उन में खून की कमी ना हो।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at December 6, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 5 दिसम्बर। डीसी सुशील सारवान ने सोमवार को लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित बैठक में सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को आयरन की खुराक पूर्ण रूप से दें ताकि उन में खून की कमी ना हो।
       उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा द्वारा विशेष कदम उठाए गए हैं।  स्वस्थ शरीर एवं तेज दिमाग के लिए प्रतिदिन आयरन युक्त संतुलित भोजन का सेवन करें। आई. एफ. ए. सप्लीमैंटेशन व एल्बैंडाजोन की दवाई नजदीकी, ए.एन.एम., स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र से नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहुजा ने कहा कि यदि आपको थकान महसूस हो, काम में ध्यान न लगे या सांस फूलने लगे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर एनीमिया की जांच करवाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आयरन युक्त संतुलित भोजन का सेवन करें। भोजन में गुड़, खजूर , संतरा, पपीता, निम्ब , बाजरा, दालें, मैथी, बरोकली, पालक व बथूवा का सेवन अवश्य करें। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर ललित वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. शशि गर्ग सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Comments