Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


अन्तर्सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता में टेरेसा सदन ने मारी बाजी.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 16, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई । चारों सदनों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । राधाकृष्णन सदन का टेरेसा के साथ और विवेकानंद सदन का टैगोर सदन के साथ मुकाबला हुआ जिसमें टेरेसा और टैगोर विजयी हुए । तदोपरान्त टेरेसा और टैगोर के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें टेरेसा चार गोल से विजयी हुआ । 

विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए अन्य सदनों को भी प्रोत्साहित किया । विद्यालय की डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने विजयी सदन को शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने विजयी सदन को बधाई दी और खेलों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित किया । उन्होंने बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया ।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, खेल शिक्षक व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments


Leave a Reply