Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य कॉलेज में शुरू हुआ स्नातक करने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at May 17, 2025 Tags: , , , ,

युवाओं का प्रोफेशनल कोर्सेज की तरफ रुझान ज्यादा – डॉ. गुप्ता

BOL PANIPAT – शनिवार 17 मई 2025, आर्य पीजी कॉलेज में शनिवार से हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बोर्ड के व सीबीएसई बोर्ड ने भी बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बाहरवीं कक्षा के परिणाम विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शानदार रहे हैं, और अब विद्यार्थी देश के अलगअलग विश्वविद्यालय और  महाविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया में लेगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर यह चिंता रहती है कि वह बाहरवीं के बाद क्या करेंगे और कैसे ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे ऐसी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सहायता के लिए आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। हेल्प डेस्क सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए खुला रहेगा। जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक, जानकारी लेने आने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में चल रहे अलग-अलग कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, और साथ ही यह भी बता रहे हैं  कि किस कोर्स के करने के बाद युवा अपना भविष्य किस क्षेत्र में बना सकते हैं। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने  बताया कि शनिवार को लगभग 60 विद्यार्थी ऐसे आए जो यह जानना चाह रहे थे कि आर्य कॉलेज में जो प्रोफेशनल कोर्स चल रहे हैं, कैसे वो कोर्स हमारे भविष्य के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि अबकी बार विद्यार्थियों का ज्यादा रुझान पारंपरिक कोर्सों की बजाए प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ ज्यादा है। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा 19 मई 2025 को ही ऑनलाइन एडमिशन पॉर्टल शुरू कर दिया जाएगा विद्यार्थी कॉलेज में आकर भी अपना आवेदन कर सकेगें।

Comments