Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड प्लांट ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस को किए 33 लाख रुपए से ज्यादा के आधुनिक ट्रैफिक  उपकरण भेंट

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 24, 2025 Tags: , , , , ,

रोड सेफ्टी में कारगर साबित होंगे आधुनिक उपकरण

संस्थान कमाई का कुछ हिस्सा समाज सेवा में करता है अर्पित : मुकेश शर्मा

BOL PANIPAT : 24 मार्च 2025, इंडियन ऑयल की शाखा इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड प्लांट ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक साधारण कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस को मजबूती प्रदान करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को ध्यान में रखते हुए करीब 33 लाख रूपए की लागत के उपकरण पुलिस को भेंट किये। इन उपकरणों में एक आधुनिक रिकवरी वैन एक मोबाइल ट्रेनिंग वैन, ट्रैफिक कौन, मास्क, केप व फर्नीचर आदि शामिल हैं। संस्थान द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस का बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर उन्होंने नारियल तोड़कर व हरि झंडी दिखाकर रिकवरी वैन का शुभारंभ किया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इससे पूर्व अपने संबोधन में कहा कि कॉरपोरेट को कुछ प्रतिशत समाज सेवा के लिए खर्च करना चाहिए व इसका उपयोग समाज की बेहतरीन के लिए करना चाहिए। इन उपकरणों के उपयोग से दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि ये उपकरण ट्रैफिक की बैक बोन है व ये उपकरण अन्य जिले के लिए भी आगामी समय में उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश के अन्य जिले इनसे सीख लेंगे व आगामी समय में इन उपकरणों की अन्य जिलों में भी मांग बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य हैं यातायात प्रबंधन में मजबूती आए व लोगों को इसका लाभ मिले। यह उपकरण दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मदद करेंगे व ट्रामा सेंटर तक पहुंचने में सहायक साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के बेड़े में एक और क्रेन के शामिल होने से यातायात पुलिस को सड़क पर एक्सीडेंट वाहनों को हटाने में काफी सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कई बार रोड पर एक्सीडेंट वाहन के खड़े होने जाम की स्थित उत्पन्न हो जाती है। इससे आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये उपकरण लाजमी रूप से सहयोगी साबित होंगे
   
ट्रैफिक पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया व कहा कि इनमें कुछ ऐसे उपकरण भी है जो रात्रि के वक्त ट्रैफिक पुलिस के लिए संजीवनी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ये उपकरण दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे इनका प्रयोग समाज के हित में किया जाएगा उन्होंने भेंट कर्ताओं का आभार प्रकट किया व भविष्य में भी उनसे सहयोग की उम्मीद की।

मुख्य महाप्रबंधक( हेड )-मानव संसाधन,मुकेश शर्मा ने कहा कि ऐसे तो रिफाइनरी के कई डिवीजन है लेकिन यह पहला प्लांट है जो ताइवान के साथ कोलैबोरेट किया गया है। इसके कंपनी के साथ कोलैबोरेट करने से काफी बढ़ोतरी हुई है व वर्तमान में कंपनी 2000 करोड़ का ट्रन ओवर रखती है व लाभ का कुछ प्रतिशत सामाजिक कार्यों के लिए खर्च करती है। पुलिस के अनुरोध पर उन्होंने ये उपकरण पुलिस को भेंट किए हैं उम्मीद करते हैं कि इनका समाज की बेहतरी के लिए उपयोग होगा व इसके  उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। 

इस मौके पर डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी नरेंद्र कादियान,सीओओ- सैम येन, चीफ मैनेजर -सुमेश रजक , मुख्य महाप्रबंधक( हेड )-मानव संसाधन,मुकेश शर्मा , एसोसिएट एक्जीक्यूटिव पवन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments