Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


दुर्घटनाओ को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ़्लेक्टर लगाए।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 6, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT आज कल धुध की वजह से वाहन अक्सर सड़क पर नज़र नहीं आते,जिसकी वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी और डीएलएसए ने मिलकर पानीपत टोल पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ़्लेक्टर लगाए।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज श्री सुदेश कुमार शर्मा जी ने कहा कि सड़क हादसे होने का कारण वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर का नहीं लगे होना। खास बात यह है कि अब जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जाएगी वैसे वैसे ही धुंध और कोहरा भी सड़कों पर छाया रहेगा। वाहन को धुंध व कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं देता। इसी कारण बड़े हादसे हो जाते हैं।इनसे बचाव के लिए ही रिफ़्लेक्टिर का प्रयोग करना चाहिये। एडिशनल चीफ जुडिसियल मजिस्ट्रेट प्रदीप चौधरी ने कहा कि जब अंधेरे में इन पर वाहनों की लाइट पड़ती है तो ये चमकने लगते हैं और इससे लगता है कि इनमें लाइट जल रही है, लेकिन इनमें लाइट नहीं जलती है. ये बिना की किसी इलेक्ट्रिसिटी या तार के काम करते हैं. – जो एक्टिव रिफलेक्टर्स होते हैं। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी वाहन पर तीन तरह के रिफ्लेक्टर लगाए जाते हैं। बैक साइड में रेड, साइड में यलो और फ्रंट में वाइट कलर का रिफ्लेक्टर लगाया जाता है।सीजेएम डीएलएसए प्रतीक जैन ने कहा कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।इसलिए आज लोगो को जागरूक करने का अभियान था चलाया है ताकि रात्रि में होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके। इससे रात्रि में वाहनों की रोशनी से रिफ्लेक्टर का रेड लाइट चमकने लगेगा और इससे वाहन चालक खतरे को भांपते हुए होने वाले हादसे से बच सकेंगे। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज डॉ नरेश सिंगल ने कहा कि सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता जा रहा है। जिस वजह से सड़कों खासकर मुख्य मार्गों पर सुबह के समय दृश्यता बहुत ही कम बनी रहती है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। मगर ऐसी स्थिति में सड़कों पर बहुत से वाहन बिना रिफ्लेक्टर व रेडियम टेप के दौड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या कमर्शियल वाहनों की है। ज्यादातर वाहनों पर हेडलाइट व टेललाइट तक नहीं है।स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता सिवाच ने कहा कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट, तिपहिया और ट्रैक्टर ट्रॉली आदि बिना लाइट और रिफ़्लेक्टर दुर्घटना के कारण बनते है इसलिए इन सभी वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव (चमकीला) टेप लगाना अनिवार्य है।पानीपत बार प्रधान अमित ने सोसाइटी के कामों की सराहना की और कहा सड़कों पर शहर में दौड़ रहे वाहनों की स्थिति देखी गई तो करीब 60 फीसदी से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर व रेडियम टेप नहीं मिली, जबकि पहले लगी टेप उतरी हुई दिखाई दी। दुर्घटनाओ से बचाव के लिए होम वहनों पर इस टेप को लगाना चाहिए। कि इस अवसर पर विनय मलिक,विपुल,राहुल,मुकेश संधु राजेश सिवाच, विक्रमजीत,सरोज,जयदीप अरोड़ा, राखी,विक्रम, आदि का सहयोग रहा।

Comments