मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर की पूछताछ. लूटा गया मोबाइल फोन बरामद.
BOL PANIPAT : 08 मार्च 2025, राहगिरों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम पूछताछ के लिए शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। नाबालिग आरोपी मधबुन बाल सुधार गृह व आरोपी सागर निवासी विकास नगर व दीपक निवासी सिवाह पानीपत जेल में बंद थे।
पूछताछ में आरोपियों ने 6 फरवरी की देर रात फ्लौरा चौक के पास पैदल जा रहे युवक व महिला को रोककर मोबाइल फोन व कपड़े वाल बैग छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार। लूट की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में विजयेता पत्नी सुरज निवासी शामसिंह जलपाई गोड़ी बंगाल हाल किरायेदार सेक्टर 29 पार्ट टू की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
विजयेता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भतीजा साहिल गुड़गांव कोठी में काम करता है। उनसे मिलने के लिए साहिल 6 फरवरी को पानीपत आया था। देर रात करीब 11 बजे वह भतीजे साहिल को नांगल खेड़ी के सामने सेक्टर 29 पुलिया पर लेने के लिए गई। वहा से दोनों बात करते हुए पैदल घर लौट रहे थे। जब वह रास्ते में फ्लौरा चौक के नजदीक पहुंचे तो अज्ञात तीन युवकों ने उनका रास्त रोककर जान से मारने की धमकी दी और भतीजे साहिल से कपड़ो का बैग व जेब से मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि शुक्रवार को पूछताछ के बाद ने पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से उसे मधुबन बाल सुधार गृह भेज दिया और दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमाड पर लिया। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने शनिवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि उनकी टीम ने नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को विगत दिनों लूटपाट के एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर नाबालिग को जुवेनाईल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन व दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया था।
Comments