Tuesday, July 8, 2025
Newspaper and Magzine


इंटर – कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयकिशन ने पदक जीता.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at November 5, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी.पी.जी. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटर – कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते । महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी लेफ़्टिनेंट डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि 25-26 अक्टूबर 2024  को KUK में इंटर- कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसमें महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए, छात्र जयकिशन ने 85 kg भार वर्ग रजत पदक जीता तथा छात्रा  तमन्ना व आशी ने क्रमशः ब्रॉन्ज मेडल जीतकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया । विजेता खिलाड़ियों ने महाविद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग तथा प्रबंधक समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. राजेश तथा परमजीत कुंडू को बधाई दी| इस अवसर पर डॉ शशि प्रभा तथा अन्य प्राध्यापकगण  मौजूद रहे|

Comments