हनुमान जन्मोत्सव के 21 दिन पहले जट्ट महाराज ने रखा 21 दिन का व्रत.
BOL PANIPAT : हनुमान जन्मोत्सव के पर्व के नजदीक आते ही हनुमान सभाओं में उत्साह बढ़ने लगा है। आज सेठी चौक स्थित संत द्वारा हरि मन्दिर में युवा शक्ति ध्वजारोहण सोसाईटी द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के 21 दिन पहले 21 दिन का व्रत बलविन्द्र सिंह, (जट्ट महाराज) ने रखा। सभा के प्रधान तरूण नागपाल ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव सनातन धर्म का एक प्रमुख पर्व है इस दिन को बहुत सी सभाओं के व्रतधारियों द्वारा हनुमत स्वरूप धारण करते हैं। अतः इस परम्परा का पालन करते हुए आज युवा शक्ति ध्वजारोहण से बलविन्द्र सिंह (जट्ट महाराज) ने 21 दिन का हनुमत स्वरूप व्रत रखा है। सभा के उपप्रधान नरेश पपरेजा ने कहा कि इस बार हनुमान जन्मोत्सव के लिए सभा द्वारा तैयारियां की जा रही हैं, इस अवसर पर सभा द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्री हनुमत ध्वजा की स्थापना की जायेगी। इस अवसर पर सभा के संरक्षक दयानन्द खुंगर, अनुज गोयल, गौरव गुलाटी, अशोक बठला, बलवन्त कपूर, सन्नी लखीना, हरीश बठला, अंकुर सैनी, पप्पू सेठी, तरूण खुराना, मोहन लाल रामदेव, राजेश आहुजा, चमन पुनिया, महेन्द्र ढींगड़ा, धर्मपाल सहगल, कृष्ण कुमार, आदि उपस्थित थे।
Comments