Thursday, July 10, 2025
Newspaper and Magzine


पाइट में करबंकल उत्‍सव- रेणुका पंवार का धमाल.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 26, 2024 Tags: , , , , ,

-आज स्‍टार नाइट, अखिल सचदेवा अपने गीतों से झुमाएंगे, विजेता सम्‍मानित

समालखा – पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में दो दिवसीय कारबंकल उत्‍सव का शुभारंभ हुआ। हरियाणी गीतकार रेणुका पंवार ने जहां अपने गीतों से धमाल मचाया, वहीं हरियाणा से मिस यूनिवर्स तक पहुंचीं प्राक्षी गोयल भी छात्र-छात्राओं से रूबरू हुईं। डॉ.बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ.अर्चना मिश्रा ने शाम के सत्र में स्‍टूडेंट्स को प्रेरित किया। टीम तमाशा ने यहां गीत नशा को लॉन्‍च किया, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया है। कारबंकल के दूसरे दिन शुक्रवार को बॉलीवुड के मशहूर प्‍लेबैक सिंगर अखिल सचदेवा छात्रों को झुमाएंगे।

पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्‍वलित करके उत्‍सव का शुभारंभ किया। राकेश तायल ने कहा कि कारबंकल उत्‍सव फ्रेशर छात्र-छात्राओं के लिए होता है। स्‍टूडेंट्स को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्‍हें उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ाया जाता है। टीम तमाशा की तरफ से रेणुका पंवार ने अपने गीत सुनाए। इसके अलावा अंजली, राघव व कनिष्‍का ने भी गीतों पर डांस किया। माउंट एवरेस्‍ट जीत चुकीं रीना भट्टी ने बताया कि मेहनत से किसी भी तरह के पहाड़ को हराया जा सकता है। अपना लक्ष्‍य साफ रखें। आगे बढ़ते जाएं।

ये रहे विजेता

कविता में यादवी प्रथम, सक्षम द्वितीय व कोमल तृतीय रही। स्‍टोरी नैरेशन में शिवांश प्रथम, अक्षय द्वितीय व रोहित तृतीय, सोलो सिंगिंग में आशीष व हिमांशु प्रथम रहे। सोलो डांस में राहत प्रथम, दिव्‍या द्वितीय व रजत और पर्ल तृतीय रहे। ड्यूएट डांस में दीपांशी व इशा प्रथम रहीं।

Comments