विद्यार्थियों के लिए ‘लोगो मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : 02 अप्रैल, 2025, आई.बी. (पीजी) महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘लोगो मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “व्यावसायिक लोगो व बैंकिंग लोगो” रहा। प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 10 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में हिमांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कनिष्का द्वितीय स्थान पर रहीं, यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और स्नेहा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को भी बढ़ावा मिलता है। और इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चे आने वाले समय में जो लोगो की डिमांड बढ़ती जा रही है उसके प्रति आकर्षित होते हैं क्योंकि जितना लोगो अच्छा होता है उतना ही वह ग्राहकों को आकर्षित करता है और जिस से व्यवसाय बढ़ता है। आज लोगो डिजाइन इंडस्ट्री की बहुत ज्यादा मांग है आप लोगो डिजाइन में अपना करियर बना सकते हो । वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने भी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके व्यावसायिक और रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन बीकॉम प्रथम वर्ष की मेंटोर रितिका जताना द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन और विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने की योजना बनाई गई है।
Comments