Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 3, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :3 सितम्बर 2024, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के मागदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस टीम ने मंगलवार को समालखा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर जागरूक किया।

नशा मुक्त अभियान के जिला के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान ने कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है। जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो सबसे पहले नशे से दूर रहना होगा। नशे से दूर रहेंगे तो जीवन में हर वो लक्ष्य पा सकते है जिसकी हम कल्पना करते है।
उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान ने कहा कि नशा एक ऐसी चीज है जो हमारे सपनों को तो खत्म करता ही है साथ ही साथ हमें अंदर से खोखला भी बनाता है। आज का युवा अपने मकसद और अपने सपनों से सिर्फ इसलिए भटक रहा है, क्योकि वह नशे की गिरफ्त में जा रहा है। आज हमें युवा पीढी को नशे से दूर रखने की जरूरत है।
नशा व्यक्ति के शरीर के लिये तो हानिकारक है ही साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है वह पैसे ना होने पर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने शुरू कर देतें है। विद्यार्थी नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेलों में हिस्सा लेकर जीवन को सवारें। खेल हमे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है।

उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कादियान ने कहा कि स्वयं नशे से दूर रहकर समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने बांरें प्ररित करें। जिला व गांव को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकरी देकर जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई।

Comments


Leave a Reply