Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


मैराथन रचेगी इतिहास. तैयारी पूर्ण: उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at October 26, 2024 Tags: , , , , ,

-धावकों को मुख्यमंत्री नायब सिंह दिखायेंगे हरी झंडी
-उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मैराथन स्थल का किया मुआयना
-रंग -बिरंगे द्वारों से सजाया गया मैराथन स्थल
-मैराथन स्थल पर 8 एलईडी की कि गई व्यवस्था।

BOL PANIPAT , 26 अक्तूबर। मैराथन की कामयाबी को लेकर उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मैराथन स्थल पर अंतिम स्तर की तैयारियों को लेकर बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ जहां-जहां से मैराथन गुजरेगी वहां- वहां का मुआयना भी किया। उपायुक्त ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। यह कार्यक्रम पूरी तरह से कामयाब होगा व इतिहास रचेगा। मैराथन को मुख्यमंत्री रविवार सुबह हरी झंडी दिखा कर रखना करेंगे।
        उपायुक्त ने बताया कि मैराथन के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं बची है। सभी प्रकार की हर दृष्टिकोण से तैयारियां पूरी है। मैराथन स्थल पर 8 से 16 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। हर व्यक्ति कैमरों की निगरानी में रहेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 20 के करीब द्वार बनाये गये हैं। मैराथन स्थल पर 8 के करीब एलईडी लगायी जायेंगी। मैराथन को लेकर मैराथन स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो आधुनिक सुविधाओं से भरपुर है।
   उपायुक्त ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वालों को अनुशासन में रहकर इस आयोजन को सफल करना होगा। पूरा प्रशासन उनके साथ है। नगर की सभी संस्थान इसे सफल बनाने के लिए आहुति डाल रहे है। मैराथन स्थल पर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की और से बड़े- बड़े बैनर व गैट बनाये जा रहे हैं। जो संस्थाएं मैराथन स्थल पर पकवान बनायेगी उनके सामान ले जाने के लिए अलग से पास जारी किये गये हैं जो मीडिया पर्सन इस कार्यक्रम को कवर करेंगे उनके लिए आई कार्ड जारी किये हैं। मैराथन के लिए दो ड्रोनों की व्यवस्था की गई है जो 5 सौ मीटर की अवधि में कार्य करेंगे।
     उपायुक्त ने बताया कि मैराथन स्थल पर जो स्टेज बनाया गया है। उस पर बेहतरीन प्रस्तुति होगी। कई सिंगर दर्शकों का मन मोहने को लेकर पूरी तैयारी के साथ पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के पश्चात ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रारंभ होगी व कई देर तक जारी रहेंगी। मीडिया द्वारा कवरेज के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। जो धावक तीन कैटेगरी में प्रथम आयेंगे उनके बैठने की भी व्यवस्था अलग से कई गई है। मैराथन में दो आलंपियन विजेता अमन व नवदीप को आमंत्रित किया गया है। वीआईपी पार्किंग के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया गया है।
     उपायुक्त ने बताया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। लाईट पानी से लेकर वीआई पी शौचालय तक अलग से बनवाये गये हैं। मुख्यमंत्री के लिए मंच के साथ अलग से ग्रीन रूम बनाया गया है। जो पूरी तरह से आधुनिक है। सरकारी विभाग व सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लिए अलग से स्टाल बनाये गये है। जहां -जहां से मैराथन गुजरेगी वहीं पर भी स्टालों की व्यवस्था की गई है। हैल्थ के लिए फिजीयो थैरपी की टीम मौजूद रहेगी। इसके लिए अलग से स्टाल बनाया गया है।
     एमडी शुगर मिल मनदीप ने बताया कि 4 बजे तक मैराथन के लिए 53 हजार 950 धावकों ने पंजीकरण करवा लिया था जिसमें 5 किलोमीटर के धावकों की संख्या 50985 है जबकि 10 किलोमीटर के धावकों का आकंडा  1854 है। 21 किलो मिटर दौडऩे वालों का पंजीकरण 11 सौ 47 के करीब है। उम्मीद है यह आंकड़ा देर रात तक बढ़ेगा। धावक तीव्र गति से मैराथन को लेकर पंजीकरण करवा रहे हैं।
      मैराथन के नॉडल अधिकारी डॉ. पंकज ने बताया कि धावकों के लिए जो रूट तय किया गया है उसपर साफ-सफाई की गई है। कार्य में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह का संभतया 5 मिनट का संबोधन रहेगा। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है। जो मंख् बनाया गया है वह केवल कार्यक्रम में प्रस्ततिदेने वालों के लिए बनाया गया है।
   पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यक्रम को लेकर इंतजाम पूरी तरह से दुरस्त है। कर्मचारियों की ड्यूटियां बाट दी गई है। अनेक स्थानों पर पुलिस कर्मचारी आगंतुकों का मार्ग दर्शन करेंगे। 20 केे करीब गेट बनाये गये है जो सुरक्षा के दृष्टिगत मजबूत है। धावकों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।  
     इस मौके पर एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम अमित कुमार समालखा,एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना, सीटीएम टीनू पोसवाल, सीईओ जिला परिषद  नरेंद्र पाल मलिक, डीडीपीओ मुनिष,डीएसपी अजीत, डीएसपी सुरेश सैनी,डीएसओ धीरेंद्र सिंह, रोडवेज जीएम विक्रम, पब्लिक हैल्थ के अधीक्षक अभियंता कर्ण बहल, एसडीओ वीरेद्र दहिया, राहगिरी के संयोजक संदीप जिंदल, इरफान आदि मौजूद रहे।

Comments