नारी वंदन विधेयक ला मोदी ने किया नारी शक्ति का सम्मान: अर्चना
BOL PANIPAT : 21 सितम्बर : भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। उसने अपनी चुनावी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। आज भाजपा के संगठन महामंत्री फन्निंदर नाथ शर्मा ने सेक्टर 24 स्तिथ गुज्जर भवन में संगठन की ताबड़ तोड़ बैठकें ली।
कोर कमेटी की बैठक जिसमे जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता, विधायक प्रमोद विज मेयर, अवनीत कौर,कुलदीप कौशिक, लोकेश नांगरू, मेघ राज गुप्ता, विधु रावल रविंदर भाटिया तथा कृष्ण छोकर शामिल हुए । कोर कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन महा मंत्री फन्निंदर नाथ शर्मा ने कहा की कोर कमेटी में सभी वरिष्ठ सदस्य जिले के कार्यों पर गौर करते रहे तथा कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करे ।
जिला पदाधिकारियों ,मंडल अध्यक्षों तथा मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए फन्नींदर नाथ शर्मा ने कहा की प्रधान मंत्री मोदी देश की शान,मान तथा सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा रहे है। भारत माता के वैभव की चरम पर के जाने के लिए तथा दुनिया में भारत माता का वैभव बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता आज से ही अभी से जुट जाए।
उन्होंने आगे कहा की आज पूरी दुनिया में भारत द्वारा जी ट्वेंटी की भव्य तथा सफल आयोजन दुनिया ने चर्चा का विषय मान रही है।
चन्द्र यान की सफलता से दुनिया भारत की क्षमताओं का लोहा मान रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने कहा की नारी वंदन विधेयक लाकर नारी शक्ति का मान सम्मान बढ़ाया है। इस विधेयक के कानून बनने से महिलाओं के क्या स शक्तिकरण होगा ।
जिला प्रभारी संदीप जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया i
बैठक का संचालन जिला भाजपा महामंत्री कृष्ण छोकर तथा रविंद्र भाटिया ने किया
Comments