गीता महोत्सव में सांसद ने देखी प्रदर्शनी
BOL PANIPAT, 3 दिसंबर। जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन आर्य कॉलेज के मैदान में लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने महोत्सव में लगी विभिन्न विभागों की प्रर्दशनियों का अवलोकन किया और जमकर तारीफ की। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त सुशील सारवान व अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डï सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
पानीपत जिला स्तरीय गीता महोत्सव ने लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने शिक्षा विभाग, बाल कल्याण परिषद्, शुगर मिल, जीओ गीता सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग की प्रर्दशनी पर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और बच्चों के आग्रह पर उनके साथ फोटो भी खिंचवाया। उन्होंने जीओ गीता की प्रर्दशनी के अवलोकन उपरान्त कहा कि गीता सार से ही मनुष्य को अपने जीवन में सार्थक भावना अपनाने की नई ऊर्जा मिलती है।
Comments