आई. बी. पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया ।
BOL PANIPAT : आई. बी. पी. जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. इकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मुहिम सरकार द्वारा लगभग सभी स्कूलों व कॉलेजों में चलाई जा रही है । इसकी शुरुआत भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की आंतों में, पेट में कीड़े होने का खतरा रहता है। इस गोली के सेवन से पेट की बीमारियों को दूर किया जा सकता है । निरोगी काया इंसान का पहला सुख होता है, इसके चलते प्रतिदिन योग व व्यायाम करना चाहिए फास्ट फूड की बजाय पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए । एन. एस. एस. के सभी स्वयंसेवकों ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर तथा स्टाल लगाकर सभी विद्यार्थियों को लगभग 600 एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई । एन.एस.एस. की संयोजिका सुश्री खुशबू ने कहा कि देश में हर साल दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने का उद्देश्य बच्चों में बढ़ रही कृमि संक्रमण को रोकना और इससे बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है । इस गोली के सेवन से पेट में यदि कोई समस्या है तो वह ठीक हो जाती है । हमें आज के समय में फलों सब्जियों और दालों का सेवन करना चाहिए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ नीतू ने अहम भूमिका निभाई । डॉ. किरण मदान, डॉ. पूनम मदान, डॉ. जोगेश ने भी विद्यार्थियों को दवाई खाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments