निगम प्रॉपर्टी आईडी को सेल्फ स्टीफाईड के लिए निगम लगाएगा अलग-अलग स्थान पर शिविर: डॉ.पंकज यादव
-सम्पति को सैल्फ सर्टीफाईड करवा कर हर प्रकार के त्रुटिपूर्ण सम्पति कर आकलन को रोकने में मददगार व साबित होगा
-सोमवार से तीन अलग अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे शिविर–विवेक चौधरी
BOL PANIPAT,9 मार्च। नागरिकों को बेहतर सेवा के लिए प्रशासन ने समय-समय पर ठोस कदम उठा कर उन्हें राहत प्रदान की है व उनकी दुख तकलीफों को समझकर उन पर मुस्तैदी पूर्वक कार्य किया है।
निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कड़ी में सोमवार को नगर निगम पानीपत के माध्यम से प्रोपर्टी आई० डी० को सैल्फ स्टीफाईड करने के लिए शिवरों का आयोजन करेगा। ये शिविर तीन अलग-अलग स्थान पर आयोजित किए जाएंगे।
इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
डॉ पंकज यादव ने बताया की प्रॉपर्टी आईडी को लेकर सोमवार को निगम के पालिका बाजार कार्यालय में स्थित सम्पति कर शाखा के कमरा न0-1 , जाटल रोड मुखीजा कालोनी की पीपल वाली गली में स्थित सैनी धर्मशाला व सनोली रोड पर स्थित पुरानी सब्जी मन्डी के पास सीनियर सिटीजन कल्ब में ये शिविर आयोजित किए जा रहे है।
निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने सभी नगर वासियो से अनुरोध है किया है कि वो इसमें रुचि लेकर अपनी प्रोपटी आईडीको सैल्फ सर्टीफाईड करवायें ।
विवेक चौधरी ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि वे निम्नलिखित दस्तावेज लेकर कार्यालय व निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंच कर इसका लाभ ले सकते हैं। प्रोपर्टी आई डी, रजिस्टर्ड मोबाईल न० ओ० टी० पी लेने हेतु साथ रखे व आधार कार्ड भी साथ लेकर आए। विवेक चौधरी ने बताया कि इस विशेष कार्य से सम्पति को सैल्फ सर्टीफाईड करवा कर किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण सम्पतिकर आकलन को रोकने में यह कदम बहुत मददगार व सहायक साबित होगा।
विवेक चौधरी ने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि सैल्फ सर्टीफाईड करवाते समय किसी भी नागरिक की प्रोपर्टी आई डी में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो नगर निगम के पालिका बाजार कार्यालय में स्थित सम्पति कर शाखा के कमरा न-10 में अपने ओरिजनल दस्तावेज के साथ आकर त्रुटि दूर करने के लिए आनलाईन एन डी सी पोर्टल पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकतें है।
Comments