एनआईटी कुरुक्षेत्र के शोधकर्ता नीरज कुमार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई
BOL PANIPAT : एनआईटी कुरुक्षेत्र के शोधकर्ता नीरज कुमार को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है. अनहोन एल्यूमीनियम आधारित हाइब्रिड धातु मैट्रिक्स कंपोजिट का यांत्रिक और ट्राइबोलॉजिकल व्यवहार पर शोध किया है. ये शोध डॉक्टर दिनेश खंडूजा और डॉक्टर रवि प्रताप के सहयोग से सम्पन्न हुआ। संस्थान के निदेशक के आदेशानुसार बोर्ड ऑफ परीक्षा द्वार उनके शोध प्रबंध को स्विकृति प्रदान की गई है. अध्ययन में उन्होन जटिल प्रक्रियाओं के प्रदर्शऩ और अनुकुलन का प्रभावपूर्ण विश्लेष्ण किया है।जिसे एयरोस्पेस और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाएगा। निदेशक नीरज कुमार को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Comments