Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


मंडियों में लिफ्टिंग की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी–उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 10, 2025 Tags: , , , , , ,

-जिले की मंडियो में 383836 क्विंटल पहुंचा गेहूं,300092 की हुई खरीद

BOL PANIPAT ,10 अप्रैल। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताएं कि मंडियो में गेहूं की आवक के साथ गेहूं की खरीद का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब तक 383836.5 क्विंटल की आवक हो चुकी है व 300092 क्विंटल की खरीद हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि पानीपत मंडी में 126016 क्विंटल की कुल आवक हुई है जब की 119106 क्विंटल की खरीद हुई है।
समालखा मंडी में 135984.5 क्विंटल की आवक हुई है व 107105 क्विंटल की खरीद हुई है।
मतलोडा मंडी में 26607 क्विंटल की कुल आवक हुईं व 13531 क्विंटल की खरीद हुई है।
इसराना मंडी में 63369क्विंटल की आवक हुई है व 44202 की खरीद हुई है। बापौली मंडी में 31860क्विंटल की आवक हुई है व 16148 क्विंटल की खरीद हुई है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बार दाने की कमी न होने दे व किसी भी तरह से लिफ्टिंग की समस्या ने आए इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय और बारिश से बचाव के लिए तिरपाल व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

Comments