Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


गाँव आसन कलां से 21 मेंबरी कमेटी का शपथ सम्मान समारोह और परिचय पत्र वितरित: सुखवीर मलिक

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 6, 2023 Tags: , ,

BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गावँ मे 21 मेंबर कमेटी के शपथ ग्रहण एवम सम्मान समारोह किया।  आज प्रदेश सह सचिव सुखवीर मलिक ने गांव आसन कलां मे किया। सभी 21 मेम्बर उपस्थित का सम्मान किया और उनको परिचय पत्र दिये।
मलिक ने  गांव  आसन कलां मे नवनियुक्त ग्राम सचिव हुसैन और कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड वितरित किए । जिनको सम्मान मिला वह है आसन कलां गांव  सचिव हुसैन के साथ  तेजपाल शतपाल राजेंद्र शर्मा सतबीर सिंह लख्मीचंद जगदीश इलियास अब्बास अली रणधीर सिंह मांगेराम ताहिर ओम प्रकाश महेंद्र सिंह सोनिया व अन्य ग्राम सचिव मौजूद रहे।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य  सुखबीर मलिक , राजकुमार मुंडे समर सिंह खंडरा  संदीप मुकेश शर्मा  आदि रहे

Comments