Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


अधिकारी टीम भावना से कार्य कर करें जन समस्याओं का तत्परता से समाधान: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 7, 2025 Tags: , , , , ,

-शिविर में अधिकारी किसी भी तरह का न लें स्ट्रेस, एक-एक पल है स्मरणीय
-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 90 समस्याएं, उपायुक्त ने कहा हर समस्या का होगा समाधान
-समाधान शिविर में बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं पहुंची

BOL PANIPAT , 7 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा जनता के हित को लेकर लिये जा रहे फैसले अपने आप में अभूतपूर्व है। जनता के साथ सीधे तौर पर जुडकऱ मुख्यमंत्री ने कम समय में जो मुकाम हासिल किया है उसका कोई भी जवाब नहीं है। हर तरफ मुख्यमंत्री के जनता के हित को लेकर लिये गये फैंसलों व विकास कार्यों की चर्चा है।
    शुक्रवार को जिला सचिवालय में जनता समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि जो टीम पूरी तरह से लिब्रल होकर मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती है निश्चित रूप से वह टीम जीत हासिल करती है। हमें भी इसी पद्धति पर कार्य करना है व जनता की समस्याओं का समन्वय स्थापित करके समाधान करना है।
    उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर का एक-एक पल स्मरणीय है। इसमें किसी भी प्रकार की स्ट्रेस ना ले व हंसी – खुशी पूर्वक कार्य करके जनता की समस्याओं का निश्चित समय अवधि में समाधान करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों की साफ सफाई रखें। वे किसी भी समय  कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर सकते है।
      पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि जो लोग दूर दराज से समस्याओं के समाधान को लेकर पहुंचते है उनका हमने पूरा मान रखना है। समस्या चाहे कितनी भी बड़ी हो उसका पूरी तनम्यता से समाधान करना है। उन्होंने कहा कि यह समाधान शिविर सरकार द्वारा जिले को समस्याओं से मुक्त करने के लिए किया जा रहा है। इसमें अधिकारियों की अहम भूमिका है।
    प्रार्थी बलबीर ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मेरी दो लड़कियों की इसी माह में शादी है। मेरे परिवार में आय का कोई साधन नहीं है। मैं बहुत गरीब आदमी हूं। अगर मुझे सरकार से सहायता मिल जाएं तो मैं हमेशा के लिए प्रशासन का अभारी रहूंगा। उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यू जयपान हुडडा को इस मामले पर विचार करने के लिए कहा।
    प्रार्थी मेहरबान वासी राकसेड़ा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मैंने पिछले वर्ष बकरी पालन को लेकर सरकार से ऋण की मांग की थी लेकिन अभी तक उन्हें ऋण उपलब्ध नहीं हो पाया है। उपायुक्त ने तत्काल पशु पालन विभाग के उपनिदेशक को ऋण उपलब्ध करवाने में सहयोग के निर्देश दिए।
    प्रार्थी विरेन्द्र ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वह गरीब आदमी है। श्रम करके अपनी जीविका चलाता है। उन्होंने उपायुक्त से लेबर कापी बनवाने का अनुरोध किया ताकि वह अपनी जीविका चला सके। उपायुक्त ने सेफ्टी एंड हैल्थ के उपनिदेशक को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      प्रार्थी रेखा वासी जौरासी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उन्होंने महिला विकास निगम में ऋण के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उन्हें ऋण उपलब्ध नहीं हो पाया है। वह इसकी पात्र है। उपायुक्त ने महिला विकास निगम को इस मामले की जांच के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता यशपाल ने उपायुक्त से सामान्य अस्पताल के एक मामले में स्थानातंरण को लेकर एक अधिकारी रिलीव करने की प्रशासन से गुहार लगाई।
      शिकायतकर्ता सुभाष वासी नांगल खेड़ी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि अटल सेवा केंद्र में अपनी कापी उन्होंने ऑनलाइन करवाने के लिए सीएससी सैंटर के संचालक को दी थी। अभी तक उन्होंने कापी वापस नहीं की है। उन्होंने प्रशासन से कापी दिलवाने के लिए सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए।
    एक अन्य प्रार्थी कृष्णा वासी डाहर ने प्रशासन से अनुरोध किया कि राशन कार्ड में मेरे पति के नाम की जगह बच्चे का नाम चढ़ा दिया। उन्होंने इसमें नाम बदलने की प्रशासन से गुहार लगाई। उपायुक्त ने डीएफएससी को जांच के निर्देश दिए।
        शिकायतकर्ता संजीव जैन वासी माडल टाऊन ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि सडक़ की नाली पर दिवार बना कर पानी को रोका जा रहा है। जिसके कारण नाले का पानी व गंदगी आगे सीवर लाइन में नहीं जाने के कारण घर में आ रही है। उन्होंने उपायुक्त से समाधान की अपील की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
    इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल मलिक, नगराधीश टीनू पोसवाल, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, कृषि विभाग के डीडीए डॉ.आत्मा राम गौदारा,एलडीएम राजकुमार, डीएसओ धरेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सावित पान्नूू, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुण्डू, पशुपालन विभाग के एसडीओ श्री भगवान, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments