Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


जनता समाधान शिविर में अधिकारी धैर्य व विनम्रता से करें समस्या का समाधान: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 27, 2025 Tags: , , , , ,

-समाधान शिविर के प्रति बनें जनता के विश्वास को न टुटने दे: एसपी लोकेन्द्र सिंह।

-जब तक आखिरी व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं होता हमारे प्रयास जारी रहेेंगे: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज।

-समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 69 समस्याएं पहुंची, उपायुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT, 27 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के प्रयासों से हरियाणा विकास के मामले में तेजी से आगे कदम बढ़ाता जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्रयासों ने कम समय में यह साबित करने का प्रयास किया है की सकारात्मकता से हर कार्य में सफलता मिलती है। मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच ने लोगों के सोचने के नजरीयों को बदल कर रख दिया है।
 उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में आयोजित जनता समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिये की वे समस्याओं के समाधान को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें। धैर्य व विनम्रता पूर्वक हर समस्या का समाधान करें। उपायुक्त ने कहा की हमें परिणोन्मुख बन कर जनता का आशीर्वाद ग्रहण करना है यह सब हमारी ईमानदारी से की गई मेहनत से ही संभव हो पायेगा।
    उपायुक्त ने कहा कि जनता समाधान शिविर पूरी तरह से जनता के मानकों पर खरा उतर रहा है।  जनता द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर किये जा रहे। मूल्यांकन में अच्छी रेंकिग मिल रही है। समस्याओं को कम से कम समय में होगी उन्मूलन अधिकारियों की समझ का परिणाम है।
      उपायुक्त ने कहा कि अभी अधिकारियों को जनता समाधान शिविर को लेकर लंबी लड़ाई लडऩी है। लोगों की समस्याओं को जिस प्रकार अधिकारियों द्वारा वर्तमान में प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है उसे बरकरार रखना है। जिले को समस्याओं से मुक्त करने का हमारा संकल्प बहुत जल्द पूरा होगा हमें इस विश्वास के साथ आगे कदम बढ़ाना है।
      समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी समस्याओं के समाधान में गहरी रूचि लें। जनता का जो विश्वास जनता समाधान शिविर के प्रति बना हुआ है उसे टुटने ना दे। उन्होंने पुलिस विभाग से संबंधित पहुंची समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
      अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने कहा कि समाधान शिविर में जो समस्याएं पहुंच रही है। उन पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जनता समाधान शिविर में समस्याओं को लेकर आ रहे लोग भी इसे मानते हैं। हर विभाग में समस्याओं को लेकर आने वो लोगों की गति में अभी अस्थिरता है कभी इसमें बढ़ोतरी हो रही है तो कभी घटोतरी। उन्होंने कहा कि जब तक आखिरी व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं होता हमारे प्रयास जारी रहेेंगे।
      समाधान शिविर की इस कड़ी में गुरूवार को अन्य दिनों की तरह पेंशन, क्रीड व पुलिस विभाग से संबंधित 69 समस्याएं आई जिनका उपायुक्त ने संबंधित विभाग को निदान करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि बैंको में ऋण लेने से संबंधित आने वाली समस्याओं का तत्परता से निदान करें।

समाधान शिविर में तसबीर सिंह कुण्डू ने उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष तौर पर आभार जताया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने प्रशासन के समक्ष समाधान शिविर में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत मिलने वाले लाभों के लिए प्रार्थना की थी। उन्होंने बताया कि प्रार्थना करने से पूर्व उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि का एक भी किस्त का पैसा नहीं मिला था। अब प्रशासन के सहयोग से उन्हें 19 की 19 किस्तों का लाभ मिला व उनकी प्रोपर्टी आईडी भी ठीक हुई। उपायुक्त ने इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की व इस कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में एक विद्यार्थी द्वारा एनसी कॉलेज प्रबंधन द्वारा ज्यादा फीस मामले को लेकर उपायुक्त ने सीएमओ को जांच के निर्देश दिए व तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा।
    प्रार्थी शीला वासी मतलौडा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि जिन लोगों को सरकार द्वारा 100 गज के प्लाट दिए गए थे। उनमें से कुछ लोगों ने मकान बनाने की ब्जाय उन्हें बेच दिया। एक व्यक्ति ने उक्त जमीन पर सैलर व तेल निकालने की मशीन लगा दी। उनके अनुसार उपरोक्त रिहायशी जमीन पर कारखाना लगाना अवैध है। उपायुक्त ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए।
      प्रार्थी छोटी वासी छाजपुर कलां ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वह गुलाबी कार्ड धारी है व बुढ़ापा पैंशन से अपनी जीविका चलाती है। लेकिन उनके पास पक्का मकान नहीं है। मकान की खस्ता हालत है। बारिश में पानी भर जाता है। मकान के गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की अपील की।
      प्रार्थी दर्शना वासी डाहर ने उपायुक्त से कहा कि वह एक विधवा औरत है। पति के गुजरने के बाद आय का कोई साधन नहीं है। उनके नाम किसी प्रकार की कोई खेती बाड़ी या अन्य कोई भूमि नहीं है। मजदूरी करके वह अपनी जीविका चलाती है। उन्होंने प्रशासन से मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की।
      प्रार्थी नंद किशोर, अजय कुमार, राजा बाबू, अरूण, ओमप्रकाश वर्मा, वासी बलजीत नगर ने प्रशासन से बलजीत नगर वार्ड नम्बर 11 के नजदीक दादा खेड़ा के पास 11 हजार केवी की लाइन जो बंद है को हटाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने बिजली विभाग के एसई को जांच के निर्देश दिए।
  इस मौके पर निगम अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय, एमडी शुगरमील मनदीप, सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण, डीटीओ हजारा सिंह, सीएमओ जंयत आहुजा, डीएचओ शार्दूल शंकर, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता एमएस धीमान, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष, जिला खेल अधिकरी धरेन्द्र सिंह, मतस्य अधिकारी अनुज कुमारी, पीडब्लयूडी के कार्यकारी अभियंता सवित पानू, एलडीएम राजकुमार, जिला पुलिस कंप्लेंट अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments