Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत 10 अप्रैल तक होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 20, 2025 Tags: , , , , , ,

-पानीपत, रोहतक, झज्जर और सोनीपत और जिलो के युवक तथा युवतियाँ कर सकेंगे आवेदन

BOL PANIPAT , 20 मार्च। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटज्वाईनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन 10 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारो को अपना नाम वेबसाइट पर पंजीकरण करना आवश्यक है। अग्निपथ योजना के तहत पानीपत, रोहतक, झज्जर और सोनीपत जिलो के युवक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडसमैन दसवी पास व अग्निवीर ट्रेडसमैन आठवीं पास के लिए आवेदन कर सकते है। युवतियाँ अग्निवीर (महिला सेना पुलिस) के लिए आवेदन कर सकती है।
उन्होंने बताया कि रेगुलर एंट्री के तहत उम्मीवार सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, हविलदार (एस ऐ सी) और हविलदार (एजुकेशन) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार एक उम्मीदवार दो अग्निवीर केटेगेरी तथा एक रेगुलर एंट्री केटेगेरी के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह अन्य सभी शर्तों को पूरा करता हो तथा हर केटेगेरी के लिए अलग अलग आवेदन करने के आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि आवेदक आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े और योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ ले।

Comments