20 जून 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले हेतू ऑनलाईन आवेदन
BOL PANIPAT , 27 मई। आईटीआई प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे विभिन्न इंजीनियरिंग तथा गैर इंजीरिनयरिंग व्यवसायों में सत्र 2025-26 के दाखिले हेतू ऑनलाईन आवेदन, दाखिला वैबसाइट एचटीटीपीएस:// एडमिशनसडॉटआईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन/ पर 6 जून 2025 से 20 जून 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दाखिला संबंधी विस्तृत जानकारी बार, विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एंव संस्थानवार सीटों बारे सूचना वेबसाइट एचटीटीपीएस:// एडमिशनसडॉटआईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन/ पर उपलब्ध है। विभिन्न दाखिला चरणों में मैरिट एवं सीट अलाटमैंट जारी करने के कार्यकम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
आईटीआई प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने प्रार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे दाखिला वैबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे। प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म में आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होंगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आई0 डी0, निजी मोबाईल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नम्बर, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।
Comments