Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


पीआरपीसी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न.

By LALIT SHARMA , in Business , at December 16, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स (पीआरपीसी) द्वारा आग एवं गैस जैसे खतरे से निपटने के लिए दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को पानीपत नेप्था क्रेकर में विभिन्न विभागों के द्वारा हाइड्रोकार्बन गैस के खतरे एंव आग से निपटने की तैयारियों के सही आकलन करने हेतु एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  

इस ड्रिल के परिदृश्य में  बेंज़ीन टैंक (68-T-15 B) में फूल सरफेस फायर एंव डाइक में आग  को दर्शाया गया था। दोपहर  11.11 बजे बेंज़ीन टैंक (68-T-15 B) के रूफ मे आग लगने के बाद डाइक में  बेंज़ीन का रिसाव होना शुरू हुआ और थोड़ी देर बाद डाइक में  आग फैल  गयी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए  11.32 बजे अग्नि एंव सुरक्षा प्रभारी ने मुख्य सुरक्षा प्रबन्धक से चर्चा करके आपातकालीन सायरन एल-1 बजाने का आदेश दिया।  12.08 बजे जब बेंज़ीन का रिसाव तेजी से फैलने लगा और आग लगने की घटना के बाद की गंभीरता को देखते हुये श्री चूरामन, मुख्य महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सेवाएँ और निरीक्षण) ने इस घटना को एल-2 आपदा घोषित कर दिया। 

आपातकालीन सायरन बजते ही फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियाँ साइट पर पहुँच गई और ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव पर काबू करने के लिए फायर मॉनिटर और वाटर कर्टन के माध्यम से आपातकाल नियंत्रण कार्य प्रारंभ किया। श्री एम. एल. डहरिया , कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी को इस घटना के बारे में सूचना दी गई।  उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करके लगभग एक घंटे के अथक प्रयास  के बाद ठीक 12.54 बजे स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण करके स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई। 

इस आपदा ड्रिल के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए आपातकालीन समन्वयकों द्वारा दी गई रिपोर्ट की समीक्षा श्री डहरिया तथा संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। श्री डहरिया ने इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासो की सराहना करते हुए इसमें और अधिक सुधार लाने के लिए नवीन उपयोगी सुझाव भी दिए।

Comments