ऑपरेशन आक्रमण -पानीपत पुलिस की 81 टीमों ने 6 घंटे के दौरान 34 आरोपी किए गिरफ्तार.
-अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई: ऑपरेशन आक्रमण
-122 बोतल अवैध देसी शराब, 9 लीटर कच्ची शराब, जुआ सट्टा खाइवाली में प्रयुक्त 3 मोबाइल, 1 कंप्यूटर व दाव पर लगी 10367 रूपये की नगदी बरामद
BOL PANIPAT : 06 अप्रैल 2025, पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए रविवार 6 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस की अगुवाई में पानीपत पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई की। इस दौरान जिला पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध शराब की तस्करी करते 10 आरोपियों को व सट्टा खाइवाली करते 4 आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 122 बोतल अवैध देसी शराब, 9 लीटर कच्ची शराब और जुआ सट्टा खाइवाली में प्रयुक्त 3 मोबाइल, 1 कंप्यूटर व दाव पर लगी 10367 रूपये की नगदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट तहत 10 अभियोग व गेम्बलिग एक्ट के तहत 3 अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
इसके साथ ही पुराने आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
इसी के साथ अभियान के तहत हाईवे पर लेन ड्राइविंग के नियमों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 272 भारी वाहनों के चालान किए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत जिला में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 81 टीमें बनाकर जिसमे कुल 330 जवानों को शामिल कर सभी को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमें सुबह छह बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय हो गई थी।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिले में समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण जैसे अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, अपराध शाखा, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 को दे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, वही आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments