डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन
BOL PANIPAT : 22 फ़रवरी, 2025: आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में भौतिकी विज्ञान के तत्वावधान में “Debate Competition” का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता का विषय “Artificial Intelligence : Endangering Humanity” रहा | इसमें 30 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया | प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों का ज्ञान एवं आत्मविश्वास बढ़ता है और विद्यार्थियों की विषय के प्रति रुचि पैदा होती है | उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की | भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विज्ञान से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते समय आलोचनात्मक सोच और संचार कौशल को बढ़ावा देना है और विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है | प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा, द्वितीय तमन्ना और तृतीय स्थान पर तनु रही | इस अवसर पर प्रो. सोनिया, उपप्राचार्या किरण मदान, प्रो. भावना आदि उपस्थित रहे |
Comments