शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन किया।
BOL PANIPAT : आई.बी.(एल) शैक्षणिक समिति ने आज आई.बी. महाविद्यालय से सभागार में “शिक्षक सम्मान दिवस” का आयोजन किया। समिति के प्रधान धर्मबीर बत्रा, उप-प्रधान परमवीर ढींगरा, सचिव रवि गोसाईं, प्रबन्ध समिति के महासचिव एल. एन. मिगलानी, सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, रमेश नागपाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उप-प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा, आई.बी. विद्यालय की प्राचार्या जयश्री गर्ग की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं सभी अतिथि गण को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दोनो शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. पूनम मदान के द्वारा किया गया।
आई.बी. एल सोसाइटी के सचिव रवि गोसाईं ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए और अभिनंदन करते हुए कहा निस्संदेह गौरव की बात है, परंतु यह एक बड़ी जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता है। अच्छा शिक्षक सामाजिक उत्थान की दिशा और दशा तय करने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देता है और इसके द्वारा समाज की आने वाली पीढ़ियों को अंधकार से प्रकाश की तरफ जाने का रास्ता मिलता है। इसलिए हमारे जीवन में शिक्षकों को सबसे महत्वपूर्ण रोल है क्योंकि वह हमें ना सिर्फ किताबी ज्ञान देते हैं बल्कि वह प्रैक्टिकली आने वाली चुनौतियों के लिए भी हमें जागरूक और तैयार करते हैं । देखा जाए तो हर वह इंसान शिक्षक है जिससे आप नैतिक चीजें सीखने को मिलती है।
प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में शिक्षक दिवस एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। शिक्षक हज़ारों विद्यार्थियों का भविष्य सँवारते हैं और महामारी के चलते जो तकनीक का इस्तेमाल कर विद्यार्थियो को ज्ञान दिया गया, वे तकनीक आने वाले समय में भी प्रयोग की जाएगी। शिक्षा मे जो बदलाव आया है, उस बदलाव को अपनाना आज के शिक्षक गण के लिए जरूरी है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत आने वाले सभी बदलाव ही शिक्षकों को एवं विद्यार्थियों को एक उच्चतम स्तर एवं नई तकनीकों की ओर ले जाएगी।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्होंने अपने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने के लिए अत्यंत लग्न और मेहनत से काम करने को कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों की प्रस्तुतियों ने चार चांद लगाए। अंत में आई. बी. संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आई.बी. संस्था में सम्मिलित दोनों स्थानों के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments