Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


सृजनात्मक लेखन पर 10 दिवसीय कार्यशाला का अभिविन्यास

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 24, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई बी पीजी महाविद्यालय में टैगोर समिति अंग्रेजी विभाग की ओर से क्रिएटिव राइटिंग पर आधारित एक वर्कशॉप के अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह 10 दिन की वर्कशॉप बच्चों के अंग्रेजी भाषा में सृजनात्मक लेखन से संबंधित ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई। इस प्रकार की वर्कशॉप तथा अन्य कोर्सेज अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष कराए जाते हैं। इस वर्कशाप का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों की साहित्य और अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों की लेखन संबंधी त्रुटियों को दूर करना है ताकि वे भविष्य में सृजनात्मक लेखन को अपनी आजीविका का माध्यम बना सके। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया जिसमें प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम तथा विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर प्राचार्या  डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि अपने मन के अव्यक्त विचारों को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करना ही रचनात्मकता कहलाती है। इसमें व्यक्ति अपने आसपास के अनुभव को सरल और स्पष्ट भाषा में अपनी कल्पानाओ को समावेशित करते हुए व्यक्त करता है। सृजनात्मक लेखन हमें समाज की घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनता है। उन्होंने अंग्रेजी विभाग तथा वर्कशॉप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा  डॉ. नीलम ने कहा कि महाविद्यालय में विषय वस्तु केंद्रित शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान व कौशल भी सिखाए जाते हैं ताकि वे भविष्य में किसी भी क्षेत्र में अपने रोजगार संबंधित अवसरों का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सृजनात्मक लेखन एक कौशल है जिसे सही मार्गदर्शन से सीखा जा सकता है। रचनात्मक लेखन से तात्पर्य न सिर्फ शब्दों का चयन करना है बल्कि उन शब्दों को सही और अद्भुत तरीके से प्रयोग करना है। प्रत्येक व्यक्ति में कोई ना कोई सृजनात्मकता होती है किंतु उसे प्रयोग में लाने के लिए एक सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है और इसी उद्देश्य से इस प्रकार की वर्कशॉप का आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रिया सदाना ने किया। कार्यक्रम के अंत में कोर्स कोआर्डिनेटर राहुल ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ स्वाति पुनिया, डॉ. नेहा पूनिया, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा, सोनल, प्रिया बरेजा और रेखा शर्मा भी मौजूद रहे।

Comments