Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


छात्रों के लिए स्वारंभ सर्टिफिकेट कोर्स (freelancing) का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 3, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. (पी.जी) कॉलेज में करियर एवं प्लेसमेंट इकाई सेल के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए स्वारंभ सर्टिफिकेट कोर्स (freelancing) का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

 इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इस सर्टिफिकेट कोर्स के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया। उन्होंने मेधा लर्निंग फाउंडेशन से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बताया हमारे महाविद्यालय में केवल किताबी ज्ञान को ही महत्व नहीं दिया जाता है, बल्कि  सर्वांगीण  विकास पर ज़ोर दिया जाता है।  विद्यार्थियों में रोजगार कौशल का विकास करने के लिए मेधा लर्निंग फाउंडेशन के साथ एम ओ यू साइन किया गया है। मेधा लर्निंग फाउंडेशन से श्री प्रखर ने विद्यार्थियों को स्वारंभ सर्टिफिकेट कोर्स का मकसद बताया, कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सही समय पर अपने हुनर की पहचान करनी चाहिए और अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।  अगर आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना चाहिए और हर समय कुछ बड़ा करने की कोशिश करनी चाहिए।

 ये कार्यक्रम छात्र केंद्रित है जिसमें विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता, समय प्रबंधन, कार्यस्थल शिष्टाचार जैसी महत्वपूर्ण चीजें सिखाई जाएंगी जो भविष्य में आत्मनिर्भर और सहायता प्रदान करेंगी।

 श्रीमान वैभव ने बताया कि ये कार्यक्रम 50 घंटे की अवधि का है जिसमें 30 घंटे का प्रशिक्षण या 20 घंटे की मेंटरशिप की जाएगी।

 प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में कॉलेज का समय बहुत अहम है इसलिए इस समय का सदुपयोग करना चाहिए।  कार्य कितना भी मुश्किल क्यो न हो लगन या मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

 इस कार्यक्रम के अंत में मेधा से आए प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के सवालों के उत्तर दिए और विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में  माधवी,खुशबू, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. ज्योति गहलोत, नीलम थरेजा ने अहम भूमिका निभाई ।  मंच संचालन डॉ. स्वाति पुनिया ने किया।  महाविद्यालय के सभी शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply