असला सप्लायर को यूपी से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस
BOL PANIPAT : 05 मार्च 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर को यूपी के शामली के बुटराड़ी गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ छोटू निवासी बुटराड़ी शामली यूपी के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीते 1 मार्च को सेक्टर 18 में नाला पुलिया के पास गढ़ी सिकंदरपुर गांव निवासी आरोपी सुमित उर्फ मोगली उर्फ सरकारी को अवैध एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल करीब 9 महीने पहले यूपी के शामली जिला के बुटराड़ी गांव निवासी दीपक उर्फ छोटू पुत्र तेजपाल से 8 हजार रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था।
आरोपी सुमित के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी सुमित को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मंगलवार को उसकी निशानदेही पर असला स्पलायर आरोपी दीपक उर्फ छोटू को यूपी के शामली के बुटराड़ी गांव के अड्डा से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ छोटू ने आरोपी सुमित उर्फ मोगली को एक अवैध देसी पिस्तौल 8 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी दीपक उर्फ छोटू ने अवैध असला बेचकर हासिल की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी सुमित उर्फ मोगली को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी दीपक उर्फ छोटू को भी माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments