Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


नशे के खिलाफ पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 21, 2025 Tags: , , , , ,

-केंटर चालक नशा तस्कर गिरफ्तार, 28 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद.

BOL PANIPAT : 21 मई 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने सेक्टर 25 गंदा नाला पुलिया के पास केंटर चालक नशा तस्कर को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 28 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है।

एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड स्थित मलिक पेट्रोल पंप के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की अशोक विहार कॉलोनी निवासी बलबीर केंटर पर ड्राईवरी करने के साथ नशा बेचने का अवैध काम करता है। अशोक केंटर के केबिन में चुरापोस्त छुपाकर जिमखाना कल्ब सेक्टर 25 की और से जीटी रोड की तरफ आ रहा है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर 25 गंदा नाला पुलिया के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सेक्टर 25 की और से एक पानीपत नंबर का केंटर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने चालक को इशारा कर केंटर को रूकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बलबीर पुत्र बोधराम निवासी कुटानी रोड अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में केंटर की तलाशी ली तो केबिन में ड्राईवर सीट के पास प्लास्टिक कट्टा रखा मिला। प्लास्टिक कट्टे को खोलकर देखा तो भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद हुआ। बरामद चूरा पोस्त का वजन करने पर 28 किलो 100 ग्राम पाया गया।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह बरामद चूरा पोस्त को राजस्थान से कम कीमत पर खरीकर पंजाब में बेचने के लिए लाया था।
आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

Comments