Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


पानीपत एसडीएम मनदीप कुमार ने गेहूं खरीद को लेकर पानीपत अनाज मंडी का किया निरीक्षण

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 5, 2024 Tags: , , , ,

– मंडियों में कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

BOL PANIPAT , 5 अप्रैल। पानीपत एसडीएम मनदीप कुमार ने रबी की फसलों की खरीद व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को पाानीपत अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने अनाज मंडी में मौजूद किसानों और आढ़तियों से बातचीत की और फसल खरीद की व्यवस्था के सम्बंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि किसान मंडियों में अपनी उपज को सुखाकर ही बिक्री के लिए लाएं।
एसडीएम मनदीप कुमार ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को कहा कि मण्डी में किसानों की उपज की खरीद में किसी प्रकार की कोई अड़चन ना आने पाए, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उनके साथ मार्केट कमेटी के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments