Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


नई पीढी को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लगाए पेड़ : डॉक्टर बलजीत सिंह

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 6, 2025 Tags: , , ,

कानूनी अधिकारी ने चाइल्ड लेबर व पोस्को एक्ट के बारे में दी जानकारी

दंत चिकित्सक ने कैसे करें दांतों की सुरक्षा पर डाला प्रकाश

BOL PANIPAT ,6 मार्च, उपायुक्त डा. विरेन्द्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदशन में रैडक्रास सोसाईटी के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में डा. बलजीत सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया व अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिये, ताकि आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षित हो सके। रेड क्रॉस के सदस्यों ने उनका मुख्य देकर वह स्मृति चिन्ह देखकर अभिनंदन किया
कानूनी आफिसर सुमन खरब ने चाईल्ब लेबर व पोक्सों एक्ट तथा गुड टच-बैड टच बारे भी विस्तापूर्वक समझाया। उन्होनें कहा कि हमें अपने आस-पास बच्चों पर होने वाले अंहिसक कार्यो का विरोध करना चाहिये और इसकी सूचना चाईल्ड हैल्पलाईन नम्बर 1098 पर करनी चाहिये।
दंत चिकित्सक अजय कादयान ने कहा कि हमें अपने शरीर के साफ-सफाई नियमित तौर पर करनी चाहिये, ताकि हम बिमारियों से बचे रहें। प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों को भी बढ़े अच्छे ढंग से समझाया।

स्वास्थ्य विभाग से काउसंलर अंजू ने कहा कि हमें नशे से दूर रहना है व नशे से दूर रहकर की युवा पीढ़ी देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकती है। उन्होनें सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई।
प्रो पंकज चौधरी ने कहा कि हमें नौकरी के साथ स्टार्टअप को अपना कर भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिये। उन्होनें पी.पी.टी. के माध्यम से विभिन्न अवसरों को चुनने की प्रक्रिया को बढ़े प्रभावी ढंग से अवगत करवाया।

    शिविर निदेशक हरमेंश चन्द ने कहा कि रेडक्रास का उदृेश्य प्रतिभागियों को अधिक से अधिक विषयों बारे जानकारी प्रदान करना है।

इस अवसर पर यूथ रैडक्रास काउंसलर राजा तंवर, अंजू शर्मा, खुशबू, दिनेश कुमार सहित व रैडक्रास के स्टाफ कला भारद्वाज, सुदेश, सुशीला, प्रदीप व अन्य मौजूद रहे।

Comments