Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


आध्यात्मिक मेले को लेकर ब्रह्माकुमारीज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित 

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at February 8, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 8 फरवरी 2025: ब्रह्माकुमारीज, सेक्टर-12, हुडा, पानीपत द्वारा आयोजित “द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक मेला” को लेकर आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में मीडिया को मेले की विशेषताओं, उद्देश्यों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य वक्ता राजयोगिनी बीके सुनीता बहन ने मेले की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की और इसके आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को ईश्वर की सच्ची पहचान कराना, आत्मिक जागरूकता बढ़ाना और राजयोग के माध्यम से जीवन में शांति एवं सकारात्मकता लाना है। उनके साथ बीके सारिका बहन भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने मेले के विभिन्न आयोजनों और विशेष झांकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

इस अवसर पर स्थानीय मीडिया के कई पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछे। सभी सवालों का विस्तार से उत्तर देते हुए ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने सभी को इस आध्यात्मिक मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 

मेले की विशेषताएँ और कार्यक्रम 

स्थान: 

कटारिया लैण्ड, सेक्टर-12, हुडा, पानीपत

तिथि: 13 से 19 फरवरी 2025

समय: दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक (रोजाना)

प्रवेश: पूर्णतः निःशुल्क 

मेले के प्रमुख आकर्षण: 

12 ज्योतिर्लिंग और पवित्र अमरनाथ गुफा की भव्य झांकी

30 फुट लम्बा कुंभकरण का लाइव शो

27 फुट ऊँचा शिवलिंग

राजयोग मेडिटेशन कक्ष (तनाव मुक्त जीवन के लिए विशेष सत्र)

आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी (मानव जीवन, सृष्टि चक्र और ईश्वरीय रहस्य पर आधारित) 

 विशेष आयोजन: 

9 फरवरी: भव्य शिव संदेश यात्रा (दोपहर 2 बजे से)

16 फरवरी: अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक महासम्मेलन

17-19 फरवरी: त्रिदिवसीय निःशुल्क तनाव मुक्त जीवन राजयोग शिविर

राजयोग ध्यान एवं शांति अनुभूति के लिए विशेष सत्र 

राजयोगिनी बीके सुनीता बहन ने कहा,

“आज के समय में व्यक्ति मानसिक और भावनात्मक रूप से असंतुलित हो चुका है। यह मेला आत्मिक शांति और सच्चे सुख की अनुभूति का माध्यम बनेगा। भगवान शिव स्वयं इस धरा पर अवतरित हो चुके हैं और यह आयोजन उनके दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।” 

इस अवसर पर बीके सारिका बहन ने भी कहा कि,

“हम इस मेले के माध्यम से लोगों को एक नई सोच और जीवन की सच्ची समझ देने का प्रयास कर रहे हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरूकता का संदेश है। 

सभी श्रद्धालुओं को खुला आमंत्रण 

ब्रह्माकुमारीज द्वारा सभी श्रद्धालुओं को इस आध्यात्मिक मेले में आने के लिए सादर आमंत्रित किया गया। 

Comments