Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


पीआरपीसी ने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत  सरकारी  विद्यालयों की छात्राओं को साइकिल वितरण की 

By LALIT SHARMA , in Business , at March 5, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 05 मार्च,  2025 : इंडियनऑयल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 05 मार्च, 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बहोली में 116 स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा इसके पहले 19 फरवरी को सीठना गाँव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 175 छात्राओ एवं 4 मार्च को खोराखेड़ी गाव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 98 छात्राओ को साइकिल वितरण की गई थी। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, (पीआरपीसी) थे तथा श्री ओम प्रकाश , मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन) पीआरपीसी, विवेक नारायन, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पीआरपीसी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंजु देवीजी, सरपंच, एवं रमेश जी, सरपंच प्रतिनिधि, बहोली एवं गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर एम एल डहरिया ने अपने संबोंधन में कहा कि पीआरपीसी इंडियनऑयल के मूल मूल्य “राष्ट्र- प्रथम” की अवधारणा के तहत यह काम किया है। इंडियनऑयल अपने अथक प्रयासों से न केवल देश को स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा प्रदान कर रहा है बल्कि अपने मूल मूल्यों के तहत कई तरह के समाज कल्याण  के कार्य भी आगे बढ़कर कर रहा है।  उन्होने आगे कहा कि पीआरपीसी की इस निस्वार्थ सेवा के जरिए इन  स्कूली छात्राओं को जो साइकिले दे रहा है, उनसे इनके स्कूल मे आने जाने मे सुविधा होगी और इन छात्राओं का समय बचेगा साथ ही इनके स्कूल मे उयस्थिति के दिनों मे भी इजाफा होगा और छात्राएँ अपने अध्ययन मे ज्यादा समय दे पायेंगी। डॉ मीनाक्षी शर्मा , प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीठना ने भी अपने संबोंधन मे पीआरपीसी इंडियनऑयल के इस सहयोग की सराहना की।

इससे पहले विवेक शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, (सीसी एवं सीएसआर) ने अपने स्वागत भाषण के अंतर्गत पीआरपीसी प्रबंधनवर्ग की ओर से  आसपास के गांवों के  सरकारी विद्यालयोंमें कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व तथा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। 

रमेश जी , सरपंच ने इंडियनऑयल की पीआरपीसी के प्रबंधनवर्ग से मिल रहे लगातार सहयोग के लिए अपने आभार प्रकट किया । 

गौरतलब है कि पीआरपीसी ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत इस वित्त वर्ष 2024-25 में 900 स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की योजना है जिसका अनुमानित बजट 48 लाख रुपये रखा गया हैं।

Comments