Sunday, October 6, 2024
Newspaper and Magzine


16 अगस्त से अब तक 1 करोड़ 77 लाख 50 हजार रूपये जब्त.

By LALIT SHARMA , in Uncategorized , at October 1, 2024

विधानसभा आम चुनाव को लेकर पानीपत पुलिस अलर्ट मोड में, पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाते हुए अवैध शराब, मादक व हथियार तस्करी व अपराधियों पर कसी नकेल

BOL PANIPAT : 01 अक्तूबर 2024, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में विधानसभा आम चुनाव को जिला में निष्पक्ष, भय रहित व शांतिपूर्ण करवाने के लिए पानीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस की विभिन्न टीमों ने 16 अगस्त 2024 को आदर्श चुनाव आचार संहिता की घोषणा उपरांत से अब तक एक्साइज एक्ट के 72 अभियोग दर्ज कर 76 आरोपियों से लाखों रूपये कीमत की 1055 बोतल अवैध देसी शराब, 360 बोतल अंग्रेजी शराब, 47 बोतल कच्ची शराब, 250 लीटर लाहन व 52 बोतल बीयर बरामद की गई है।

इसी प्रकार नशा तस्करी के 14 अभियोग दर्ज कर 24 नशा तस्करों से 50 लाख रूपये से ज्यादा कीमत के मादक पदार्थ 83 किलो 624 ग्राम गांजा, 8 किलो 742 ग्राम चरस व 24 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। और शस्त्र अधिनियम के 9 अभियोग दर्ज कर 11 आरोपियों से 9 देसी पिस्तौल व 9 जिंदा रौंद जब्त किये गए है।

इसी प्रकार संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार के 3 इनामी बदमाश, 8 उद्घोषित (पीओ) अपराधी व 22 बेल जंपर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम जिला पुलिस द्वारा किया गया है।

इसी प्रकार जिला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करते हुए 63 वाहनों से 1 करोड़ 77 लाख 50 हजार रूपये की नगदी बरामद की जा चुकी है। सही जानकारी न देने पर पुलिस ने कैश कब्जे में लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एफएसटी टीम के हवाले कर दिया। एफएसटी टीम ने कैश ट्रेजरी में जमा करवा दिया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव को जिला में निष्पक्ष, भय रहित व शांतिपूर्ण करवाने के दृष्टिगत पुलिस व अर्धसैनिक बल के अधिकारियों व जवानों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाल आमजन को निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति प्रभावित करे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग ले। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पडे़ तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को डायल 112 पर सूचित करें।
सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व अर्धसैनिक बल के जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए है।

-सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जहा भी क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। आमजन शरारती, असामाजिक तत्व व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

Comments


Leave a Reply